साइकिल मार्केट में लगी भीषण आग, 50 दुकानें जलकर राख

नई दिल्ली (हि.स.)। मध्य जिले के झंडेवालान स्थित साइकिल मार्केट में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अफरा-तफरी के आलम में लोग जहां-तहां भागते नजर आए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दमकल 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने ढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। दमकल विभाग के अनुसार घटना में करीब 50 दुकानें जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में लाखों का माल जल गया है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।

दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2.05 बजे सूचना मिली कि झंडेवालन स्थित साइकिल मार्केट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों की माने तो एक दुकान में पहले आग लगी जो धीरे-धीरे कई दुकानों में फैल गई। देखते ही देखते पूरे इलाके में आग फैल गई। आग की जद में आकर लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल इसका पूरा अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।

अश्वनी

error: Content is protected !!