सहमति पत्र भरने को लेकर अभिभावक हो रहे है आगे-पीछे

गोंडा। स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद स्कूल प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है। शहर के कई विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर सहमति पत्र भरवाया जा रहा था। जिसमें अधिकांश अभिभावक सहमति पत्र को भरने से बचते दिखे।अभिभावक का कहा हैं कि अभी हम अपने बच्चों को लेकर किसी प्रकार का रिस्क नहीं ले सकते हैं पहले विद्यालय के व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे उसके बाद बच्चों को स्कूल भेजा जायेगा। वही एक महिला अभिभावक का कहना है कि अभी वो अपने दोनो बिटिया को स्कूल नहीं भेजेंगी। पहले विद्यालय द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाली व्यवस्थाओं को देखने के बाद यदि सुरक्षित वातावरण दिखा तो ही स्कूल भेजेंगी। कुछ अभिभावको का कहना कि जब तक भारत में वैक्सीन नही आती है वह आनंलाइन शिक्षा ही देना उचित समझते है और वह इस साल स्कूल नही भेजेगे।

error: Content is protected !!