ससुराल वालों के उत्पीड़न से आहत होकर युवक ने ब्लैड से काट ली गर्दन

बागपत (हि.स.)। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी में ससुराल वालों  के उत्पीड़न से आहत होकर एक युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली जिससे युवक की हालत नाजुक बनी है। इस घटना का पता चलने पर सदमे में युवक की मां की मौत हो गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी 27 वर्षीय अनुज की शादी 27 नवंबर 2014 को गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुई थी। अनुज और उसकी पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला अपने मायके में रह रही है जिसने अपने पति अनुज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रखा है। स्वजनों ने बताया कि अनुज अपनी पत्नी को लेने के लिए सोमवार सुबह ससुराल में पहुंचा और अपनी माता के बीमार होने का हवाला दिया लेकिन पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया और ससुराल वालों ने बदसलूकी करते हुए अनुज को वापस लौटा दिया। इससे पहले अनुज के साथ गाली-गलौज व मारपीट की जा चुकी है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इससे आहत होकर अनुज ने सोमवार दोपहर अपने घर में ही ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। परिजन उसको पहले कस्बे के निजी अस्पताल, फिर बागपत सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया। इस घटना का पता चलने के कुछ ही देर बाद उसकी माता सुमन देवी की सदमे में मौत हो गई। वह पिछले करीब दो सप्ताह से पैरालिसिस से ग्रस्त थी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घायल अनुज ने कहा कि वह अपने ससुराल वालों की हरकतों से बहुत परेशान हो चुका है। अब वह मरना चाहता है। उसने अपना इलाज कराने से मना कर दिया था। हॉस्पिटल ले जाते समय वह पुलिस व स्वजनों से उलझ गया था। किसी तरह उसका उपचार कराया गया। पीड़ित अनुज की बहन अंजु ने बताया कि भाभी स्वजनों से अलग रहने का भाई अनुज पर दबाव बनाती थी। इसी को लेकर हुए विवाद में भाभी ने माता का सिर फोड़ दिया था तथा बाद में अपने मायके चली गई थी। 

error: Content is protected !!