सरकार की कृपादृष्टि से भारत के उद्योगपतियों की बढ़ रही पूंजी : मायावती

लखनऊ (हि.स.)। भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि गरीब परिवार के जीवन में सुधार नहीं हो रहा है। इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चिंता जाहिर की है।

मायावाती ने शनिवार को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि सरकारी कृपादृष्टि के चलते भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है। परन्तु देश में करीब 130 करोड़ गरीब एवं निम्न आय परिवार के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति चिंता की बात है। सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी?

दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहां के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक है।

दीपक

error: Content is protected !!