समारोह पूर्वक मनाया गया वाणिज्य उत्सव, उद्यमी व निर्यातकों का हुआ सम्मान

संवाददाता

बहराइच। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में मनाये जा रहे ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ अन्तर्गत भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली रिसार्ट में एक दिवसीय वाणिज्य उत्सव अन्तर्गत ‘निर्यातक संवाद’ एवं ‘एक जनपद एक उत्पाद’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी एवं जिले के प्रतिष्ठित उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों के साथ फीता काटकर ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा सजाये गये पण्डालों का अवलोकन करते हुए प्रदर्शित किये गये उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में उद्योग जगत में काफी उल्लेखनीय विकास हुआ है। एमएसएमई इकाईयों को 2.16 हजार करोड़ रूपये का ऋण वितरित कर लगभग 02 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। इसी प्रकार अस्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन एवं विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना में 25 लाख लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा बड़ी औद्योगिक इकाईयों में 03 लाख से अधिक लोगों को रोजगार की सुविधा मिली है। प्रदेश में उद्योग क्षेत्र में क्रान्तिकारी विकास होने से प्रदेश को देश में एक अलग पहचान मिली है। वणिज्य उत्सव के अवसर पर ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के तहत बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा श्रीमती संध्या चौरसिया को पास्ता नूडल्स निर्माण के लिए रू. 60.00 लाख व शेखर सिंह को नमकीन निर्माण हेतु आठ लाख, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत इण्डियन बैंक द्वारा लोहा उद्योग हेतु अनुराधा सिंह को 20 लाख व मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजनान्तर्गत आर्ट एवं इण्टरमेन्ट स्टोर हेतु एस. चित्रांश को आठ लाख तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना के तहत आर्यावृत बैंक द्वारा कम्प्यूटर मरम्मत एवं प्रशिक्षण हेतु तीन लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :  कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए दो लाख

इसके अलावा जिले के प्रतिष्ठित उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों अशोक मातनहेलिया, गौरी शंकर भानीरामका, विनोद टेकड़ीवाल, विनोद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विजय केडिया, विमल डालमिया, अतुल अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, भगवान मित्तल, रामरतन अग्रवाल, कुल भूषण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनूप कुमार बथवाल, अंकित बसंल, पंकज जैन, निखिल टेकड़ीवाल व आलोक बथवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना के तहत 50 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम तीन सत्रों में संचालित हुआ। प्रथम सत्र में उद्घाटन के पश्चात द्वितीय सत्र तकनीकी सत्र में उद्योग विभाग द्वारा निर्यातकों/उद्यमियों को निर्यात संवर्धन की जानकारी प्रदान की गयी तथा विषय-विशेषज्ञों द्वारा जनपद में निर्यात की सम्भावनाओं एवं शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम को उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, आईआईए बहराइच अशोक मातनहेलिया, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल गौरी शंकर भानीरामका द्वारा जनपद में औद्योगिक परिदृश्य एवं मीडिया के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त जीएसटी, एलडीएम, जिला अभिहीत अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त, उद्योग, उत्तर प्रदेश, ओडीओपी के मण्डल समन्वयक भारत, अभिजीत एवं ओ.पी. यादव, सहायक प्रबन्धक उद्योग संदीप यादव, उपायुक्त एनआरएलएम एवं जनपद के उद्यमी, योजनाओं के लाभार्थी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावटी सरसों का तेल कराया नष्ट

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!