सकारात्मक वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार में जोरदार बढ़त, निफ्टी 14,500 के ऊपर खुला

मुम्बई (हि.स.)। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स जहां 300 अंक ऊपर खुला वहीं निफ्टी 14,500 के पार पहुंच गया।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.33 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,111.84 पर, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 83.90 अंक या 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ  14,431.20 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती सत्र में 1270 शेयर में बढ़त, 307 शेयरों में गिरावट और 86 शेयर अपरिवर्तित करोबार कर रहे हैं।

error: Content is protected !!