संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक

नई दिल्ली, । संसद का इस वर्ष का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा।

सूत्रों के मुताबिक संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा का सत्र बिना किसी छुट्टी के होगा और दैनिक आधार पर दोनों सदन अलग-अलग समय पर कुछ घंटे का कामकाज करेंगे। मानसून सत्र में 18 कार्य दिवस होंगे। यह फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों से जुड़ी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया।

कोरोना महामारी के चलते इस बार का सत्र अलग ढंग से संचालित होगा जिसमें सामाजिक दूरी बनाने के नियमों का पालन किया जाएगा। दोनों सदनों के साथ आगंतुक गैलरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में तेजी से तैयारियां की जा रही।

फिलहाल के फैसले के अनुसार मानसून सत्र के दौरान किसी भी दिन अवकाश नहीं होगा। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद किया जाएगा। कुछ विपक्षी दलों का कहना है कि वे 18 कार्यदिवस के कार्य के लिए तैयार हैं, हालांकि वह सप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था बनाए रखने के पक्ष में है। उनका कहना है कि इसके लिए सत्र को एक सप्ताह आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं सरकार का कहना है कि कोरोना के दौरान सत्र आयोजित करना एक बड़ी चुनौती है।

error: Content is protected !!