श्रावस्ती में कौशल विकास का एक भी प्रशिक्षण केन्द्र नहीं

संवाददाता

श्रावस्ती। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 22.06 लाख मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 21.68 लाख मानव दिवसो का सृजन करते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। दीन दयाल अन्त्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना मिशन) के अन्तर्गत जिले में 1513 स्वयं सहायता समूहों का गठन, 652 स्वयं सहायता समूहों का बैंक खाता, 757 स्वयं सहायता समूह को स्टार्ट अप कास्ट, 701 स्वयं सहायता समूहो को रिवाल्विंग फण्ड, 597 स्वयं सहायता समूहो को सामूहिक निवेश निधि, बैक सीसीएल हेतु 513 स्वयं सहायता समूहो की पत्रावली बैकों को प्रेषित की गयी है, जिसमें 408 पत्रावली बैंक द्वारा स्वीकृत एवं 264 पत्रावली का सीसीएल बैंक द्वारा किया गया है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में 245 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 83 ही हो पाया है, जिस पर कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक ने अवगत कराया कि जिले में प्रशिक्षण का कोई केन्द्र नहीं है। मोबलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। लक्ष्य पूरा किये जाने का प्रयास चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के समीक्षा के दौरान भिनगा से लक्ष्मनपुर मार्ग मरम्मत पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम के अर्न्तगत जिले में 13642 वृद्वावस्था पेंशन दी जा रही है तथा निराश्रित दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत 3998 तथा निराश्रित महिला भरण पोषण योजनान्तर्गत 1074 महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि भिनगा नगर पालिका में जुलाई 2020 तक 1752 के सापेक्ष 1779 तथा नगर पंचायत इकौना के लक्ष्य 347 के सापेक्ष 286 आवासां को पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकार 2065 आवास पूर्ण कर लिये गये है। शेष 34 आवासों का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मार्च 2020 तक 1074 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त निर्गत हुआ। इनमें से 05 लाभार्थी पुनः सत्यापन में अपात्र पाये गये जिनको अवमुक्त की गयी प्रथम किस्त की धनराशि वापस कर ली गयी है। इस प्रकार शेष 1069 आवासों के सापेक्ष 1067 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त, 1054 लाभार्थियों को तृतीय किस्त अवमुक्त करते हुए 1054 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है। खतौनी का कम्प्यूटीकरण के समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले के 536 राजस्व ग्रामों मे से 531 राजस्व ग्रामों में खतौनी का कम्प्यूट्रीकरण करा दिया गया है। अवशेष 05 ग्राम चकबन्दी की प्रक्रिया में है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले मे 1338 मजरों मे विद्युतीकरण कराया जाना था, जिसमें से अभी तक 1281 मजरों मे विद्युतीकरण हो गया है। अवशेष ग्रामों में विद्युतीकरण के कार्यवाही का सांसद ने अधिशाषी अभियन्ता विधुत को निर्देश दिया है प्राचीन स्थल (सहेट-महेट) के विकास एवं पर्यटक सुविधा की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि गौतम बुद्व की तपोस्थली में तमाम विकास कार्य कराये जाने है सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धकों का दायित्व बनता है कि वे व्यक्तिगत रुचि ले कर विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराये।
तदोपरान्त सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार नियोजन, अन्धता निवारण, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित जनपद में आये दिन नेटवर्क समस्या पर भी चर्चा की गयी। बैठक मे विधायक राम फेरन पाण्डेय ने बिजली आपूर्ति को रोस्टर के मुताबिक न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने टी0के0शीबू ने अधिषाशी विधुत को विघुत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिब्यांग जन सशक्तीकरण, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पंचायत राज, पशुपालन, खनन, उद्यान विभाग, आईसीडीएस आदि विभागों की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समय से विकास कार्य कराकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक असलम राईनी, मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी एपी यादव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि डा. इकबाल मंसूरी, नगर पालिका अध्यक्ष अजय आर्या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, महेश मिश्रा ओम, सहित समिति के सदस्यगण एवं सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!