शेयर बाजार पर बजट का पॉजिटिव असर, सेंसेक्स 50 हजार के पार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के तमाम तबकों के बीच सोमवार को पेश हुए बजट को लेकर अलग-अलग राय है लेकिन यह साफ हो गया है कि शेयर बाजार को बजट काफी रास आया है।
बजट से उत्साहित शेयर बाजार में अभी भी तेजी जारी है। सेंसेक्स एकबार फिर 50000 के स्तर को पार कर गया। 1545 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 50145 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल पेश किए गए बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा और शेयर निवेशकों को लाभांश पर राहत देने का शेयर बाजार ने भरपूर स्वागत किया है। जिसका नतीजा है कि सेंसेक्स फिर से 50 हजार के स्तर को पार कर गया। तकरीबन दो सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब सेंसेक्स ने 50 हजार के स्तर को पार किया है। निफ्टी 345 अंकों को तेजी के साथ 14627.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

error: Content is protected !!