शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 126 अंक लुढ़का

नई दिल्ली (हि.स.)। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत धीमी हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 125.58 अंक यानी 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 60,420.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 25.95 अंक यानी 0.14 फीसदी फिसलकर 18,042.60 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

बाजार में शुरुआती कारोबार में करीब 1115 शेयरों में तेजी आई है, जबकि 464 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर डिविस लैब्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और बजाज ऑटो प्रमुख लाभ में थे, जबकि ब्रिटानिया, एचडीएफसी, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और टाइटन कंपनी के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे।

इससे एक दिन पहले बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 478 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 60,545 पर बंद हुआ था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 151 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 18,068 के स्तर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!