व्यापार :शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 383 अंक तक उछला

योगिता
नई दिल्ली (हि.स.)। पिछले सप्ताह की बढ़त के बाद इस सप्ताह का पहला कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के लिए तेजी वाला नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 289.58 अंक की उछाल के साथ 49 हजार के स्तर को पार करके 49496.05 अंक के स्तर पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 105.10 अंक की छलांग लगाई और 14900 के स्तर को पार करके 14928.25 अंक से अपने आज के कारोबार की शुरुआत की।
आज हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स के अलावा सभी एशियाई शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस वैश्विक तेजी के माहौल का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार को पिछले कारोबारी सप्ताह की तेजी का भी समर्थन मिला हुआ था। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अच्छी छलांग के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 289.58 अंक की तेजी दिखाते हुए 49496.05 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही तेज लिवाली के बल पर सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 383.96 अंकों की उछाल के साथ 49590.43 अंक के स्तर पर पहुंच कर ट्रेड करने लगा। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई, जिसके कारण दस बजे सेंसेक्स फिसलकर 49412.05 अंक के स्तर तक गिर भी गया। लेकिन इसके बाद फिर खरीदारी तेज हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स ने दोबारा छलांग लगाना शुरू कर दिया। बीच में बीच में मुनाफावसूली के कारण शेयरों की बिक्री भी होती रही, लेकिन सेंसेक्स लगातार मजबूती दिखाता रहा। खरीद बिक्री के बीच सुबह साढ़े दस बजे सेंसेक्स 323.98 अंक की तेजी के साथ 49530.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 105.10 अंक की तेजी दिखाते हुए 14928.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। थोड़ी ही देर में तेज लिवाली के बल पर निफ्टी 128.10 अंक की तेजी दिखाते हए 14951.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में शुरू हुई बिकवाली के कारण निफ्टी एक बार गिरकर 14900 के स्तर से नीचे 14892.50 अंक तक भी चला गया। लेकिन खरीदारों ने तुरंत ही शेयर बाजार को संभाल लिया और खरीदारी के बल पर निफ्टी एक बार फिर 14900 अंक के स्तर से ऊपर उठकर कारोबार करने लगा। सुबर साढ़े दस बजे निफ्टी 108.45 अंक चढ़ कर 14931.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
अभीतक के कारोबार में शेयर बाजार में मेटल सेक्टर में 2.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त नजर आ रही है। इस इंडेक्स के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर में 10 फीसदी का उछाल आ चुका है और ये एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह जॉस्ट्स इंजीनियरिंग और डंकन इंजीनियरिंग के शेयर में भी 20 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। 

error: Content is protected !!