व्यापार : शुरुआती बढ़त के बाद कमजोर हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन लगातार तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का दौर चल रहा है। कभी बाजार में मजबूती आती है, तो कभी बिकवाली का दबाव बन जाता है। कारोबार शुरू होेने के बाद से ही सेंसेक्स कभी उछाल भरकर हरे निशान में कारोबार करता नजर आता है, तो कभी गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच जाता है।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 130.07अंक की तेजी के साथ 52,067.51 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 46.85 अंक की तेजी के साथ 15,629.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़ियों ने बाजार पर कब्जा कर लिया। चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स 30 मिनट के कारोबार में ही 291.21 अंक उछलकर 52,228.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मंदडियों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स ने गोता लगाना शुरू कर दिया। कारोबार शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद सुबह 10:45 बजे सेंसेक्स 2.62 अंक गिरकर 51,934.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज 46.85 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की और आधे घंटे के कारोबार में ही 77.95 अंक की तेजी के साथ 15,660.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में भी गिरने का दौर शुरू हुआ। जिसके कारण सुबह 10:45 बजे निफ्टी 12.25 अंक गिरकर 15,570.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
आज के कारोबार में भी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने एक बार फिर 20 फीसदी की उछाल ली। जिसके कारण इसमें आज भी अपर सर्किट लग गया है। सोमवार को भी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने 20 फीसदी की तेजी दिखाई थी। 
अभी तक के कारोबार में बजाज ऑटो 2.91 फीसदी, ओएनजीसी 2.42 फीसदी, एचडीएफसी 1.58 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो 1.43 फीसदी और श्री सीमेंट 1.23 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हो चुके हैं। वहीं टाटा स्टील 3.15 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.15 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.07 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.06 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.95 फीसदी अंक की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर्स की सूची में अपना स्थान बना चुके हैं। 
एशियाई बाजारों में भी आज जापान और चीन में कमजोरी का रुख बना हुआ है, जबकि हांगकांग और कोरिया में तेजी के रुझान हैं। जापान का निक्केई इंडेक्स 157 अंक टूटकर 28,702 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 23 अंक की कमजोरी के साथ 3,591 अंक के स्तर पर बना हुआ है। दूसरी ओर हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 41 अंक की मजबूती के साथ 29,185 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 9 अंक की बढ़त के साथ 3,213 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

error: Content is protected !!