विधायक इरफान सोलंकी की धुंआधार बल्लेबाजी से सपा विधायक दल ने भाजपा को दी मात

कानपुर (हि.स.)। सपा के विधायक इरफान सोलंकी ने ग्रीन पार्क में कानपुर स्वच्छता अभियान के तहत खेले गए एक मैत्री क्रिकेट मैच में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए भाजपा के सभी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। और 11 ओवर में ही अपनी टीम को जीत की ट्राफी दिलाने में कामयाब हुए। इरफन ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

भाजपा विधायक दल की टीम को सपा विधायक दल की टीम ने 9 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में भाजपा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 108 रन बनाए, विधायक राजीव परीक्षा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सपा का पहला विकेट शून्य पर ही गिर गया। हालांकि इसके बाद उमर इरफान और इरफान सोलंकी की जोड़ी ने 110 रन की अविजित साझेदारी कर मैच सपा के झोली में डाल दिया।

इससे पूर्व कानपुर मण्डलायुक्त डॉ राजशेखर ने मैच की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। यहीं नहीं उन्होंने दोनों टीमों के बीच टॉस भी कराया। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले इरफान सोलंकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

राम बहादुर

error: Content is protected !!