विद्यालय भवन को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर) उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने पुरानी तहसील भवन में संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला भवन को विद्यालय के नाम हस्तान्तरित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ को सौंपा। दिए गए पत्र में कहा कि पुरानी तहसील भवन में संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जो 1875 मे निर्मित है काफी जर्जर अवस्था में है आये दिन पुराने खपरैल गिरते रहते हैं। कभी भी कोई अप्रिय घटना छात्राओं के साथ घट सकती है। विद्यालय में लगभग 660 छात्राएं अध्यनरत हैं। भवन हस्तान्तरण की पत्रावली शासन स्तर पर 2008 से लम्बित है। जर्जर भवन के चलते छात्राएं अपनी जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विद्यालय के उच्चीकरण की मांग लगभग 15 वर्षों से की जा रही है मगर अभी तक विद्यालय का उच्चीकरण न होने से छात्राओं को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि उतरौला नगर की आबादी लगभग 40 हजार के आसपास है। उसके बावजूद उतरौला क्षेत्र में लड़कियों के बेहतर शिक्षा के लिए कोई विद्यालय नहीं है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उक्त भवन को जनहित में हस्तान्तरण करने की मांग की है।

error: Content is protected !!