‘विक्रम-वेधा’ के रिव्यू के बाद केआरके ने बताया तीन घंटे का टॉर्चर, कहा- जल्द ज्वाइन करुंगा आरएसएस

बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट व अभिनेता -निर्माता और फिल्मों के रिव्यू देने वाले कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर अपना रिव्यू दिया है। इसके साथ ही केआरके ने यह भी बता दिया है कि वह इस फिल्म से बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं हुए हैं।

केआरके ने ट्वीट कर लिखा-‘मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा देखी। ऋतिक रोशन पहले हाफ में अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं, और दूसरे में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमेक्स में ऋतिक और सैफ दोनों मिलकर 15 मिनट तक गोलियां चला रहे हैं। इसका एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बकवास है। इसका मतलब है कि फिल्म की कहानी पुरानी है और यह तीन घंटे का टॉर्चर है।’

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले पुष्कर-गायत्री ने किया है। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले केआरके का यह ट्वीट चर्चा में हैं, क्योकि केआरके ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा था-‘आई क्विट। विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी, जिसे मैं रिव्यू करुंगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिटिक्स बनाने के लिए शुक्रिया। बॉलीवुड के उन लोगों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एक क्रिटिक के रूप में स्वीकार नहीं किया और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे केस दर्ज करा दिए।’

ऐसे में केआरके का यह रिव्यू चर्चा में हैं और यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी रहे हैं। अपने रिव्यू के ठीक बाद केआरके ने एक और ट्वीट कर लिखा है – आरएसएस ज्वाइन करने के लिए जल्द ही नागपुर जाने वाला हूँ। उनके इस ट्वीट को लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

केआरके ने अपने एक और हालिया ट्वीट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को टैग करते हुए कहा था-‘आदरणीय मोहन भागवत जी, मैं आरएसएस ज्वाइन करने के लिए तैयार हूं।’

वहीं अब केआरके के लेटेस्ट ट्वीट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि केआरके अब फिल्मों के रिव्यू छोड़कर राजनीति में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

error: Content is protected !!