वाराणसी से खाड़ी देशों को भेजा जा रहा नीबू, किसानों को हो रहा लाभ

-निर्यात के लिए 30 कुंतल नीबू वाहनों पर लादकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया

वाराणसी (हि.स.)। किसानों की आय दोगुुना बढ़ाने के लिए उनकी उपज विदेशों में भेजा जा रहा है। इससे वाराणसी और आसपास के जिलों के किसानों का उत्साह भी बढ़ रहा है। सोमवार को खाड़ी देशों को निर्यात करने के लिए 30 कुंतल नीबू मालवाहक वाहनों पर लादकर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रवाना किया गया।

मुख्य अतिथि डीएचओ सुभाष कुमार, यूनियन बैंक के महाप्रबंधक गिरीश जोशी व डीजीएम डीपी दास ने संयुक्त रूप से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के टिकरी स्थित कृषक उत्पादक संगठन एवं विपणन सहकारी समिति की पहल पर नीबू शारजाह, दुबई सहित अन्य खाड़ी देशों में जाएगा। समिति के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी के किसानों के तैयार नीबू को खाड़ी देशों में भेजा जा रहा है। इससे किसानों की आय में कई गुना वृद्धि होगी। इस पहल से किसान काफी खुश एवं उत्साहित हैं। इस अवसर पर उद्यान विभाग के इंस्पेक्टर ज्योति सिंह, राकेश दुबे, ऋषि कुमार, प्रियंका सिंह, आनंद यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

श्रीधर

error: Content is protected !!