वाराणसी ग्रामीण के विलय के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अब 3 जोन

 

-काशी और वरुणा के बाद गोमती जोन, दो नये सर्किल बने

वाराणसी। वाराणसी ग्रामीण के विलय के बाद पुलिस कमिश्नरेट का नये सिरे से गठन किया गया है। कमिश्नरेट में काशी और वरूणा के बाद तीसरा गोमती जोन बनाया गया है। वाराणसी कमिशनरेट में 3 जोन, 9 सर्किल और 30 थाने होंगे। इसके अलावा दो नए सर्किल पिंडरा और राजातालाब बनाए गए हैं। ये दोनों सर्किल गोमती जोन में आएंगे। सोमवार अपरान्ह वाराणसी पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी गई। इसके पहले शासन के निर्देश पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस व्यवस्था को खत्म कर इसे कमिश्नरेट में शामिल किया गया। शहर के कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल काशी जोन में होगा। .कैंट, सारनाथ और रोहनियां सर्किल वरुणा और नवसृजित गोमती जोन में पिंडरा और राजातालाब सर्किल आएंगे। काशी जोन में 13 थाने, वरुणा जोन में 10 थाने और गोमती जोन में 7 थाने शामिल किये गये हैं। गोमती जोन के पिंडरा सर्किल में बड़ागांव, फूलपुर और सिंधौरा थाना होगा। वहीं, राजा तालाब सर्किल में राजातालाब, मिर्जामुराद, कपसेठी और जंसा थाना होगा।

श्रीधर

error: Content is protected !!