लोहिया जन विमर्श का शिवपाल सिंह यादव ने किया विमोचन

लखनऊ (हि. स.)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यालय में डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। सत्र का समापन करते हुए प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने लोहिया जनविमर्श का विमोचन किया। 

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की एकांगी निजीकरण लोहिया व गांधी की सोच के विरुद्ध है। इससे आर्थिक विषमता व बेरोजगारी बढ़ेगी। देश की अर्थव्यवस्था पर जितना अधिकार पूँजीशाही का है उतना ही अधिकार किसानों व छोटे व्यवसायियों का है। ऐसे में कुछ अरबपतियों को ही ध्यान में रख कर नियम बनाना गलत है। प्रसपा निजीकरण और उन सभी कार्यों का विरोध करेगी जो आम जन के समावेशी हितों के प्रतिकूल हैं ।
उन्होंने कहा कि लोहिया बयालीस की क्रांति व गोवा मुक्ति संग्राम के नायक थे। उन्होंने गांधी के अभियानों को पूर्ण प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाया। लोहिया ने चीन के विरुद्ध तिब्बत का साथ दिय । लोहिया ने जिन कारणों से गैर-कांग्रेसवाद का नारा दिया था, वे कारण आज और भी अधिक त्रासद व भयावह रूप में विद्यमान हैं। फर्क इतना है कि उस समय कांग्रेस सत्तासीन थी, इस समय भाजपा है। लोहिया होते तो आज गैर- भाजपावाद मुहिम चलाते। अब यह मुहिम लोहिया से प्रेरणा लेकर प्रसपा करेगी। अंग्रेजी के अच्छे जानकार होने के बावजूद लोहिया ने हिंदी व भारतीय भाषाओं में शासनतंत्र चलाने की खुली वकालत की थी।
कार्यशाला की अध्यक्षता पूर्व विधायक व प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी व संचालन प्रोफेसर दीपक राय ने किया।

error: Content is protected !!