लायर्स चुनाव : जिलाधिकारी से मिल अधिवक्ताओं ने दोबारा मतदान की रखी मांग


– मतदान से वंचित रहे दो हजार अधिवक्ता, जिला प्रशासन की निगरानी में हो पुनः मतदान

कानपुर (हि.स.)। लायर्स एसोसिएशन चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। इसके साथ मांग की कि जिला प्रशासन की निगरानी में दोबारा मतदान कराया जाये। 
लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक आम चुनाव में 19 नवम्बर को कानपुर में अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इस पर अब अधिवक्ताओं ने चुनाव अधिकारी व एल्डर्स कमेटी पर तमाम तरह के आरोप लगा दिये। गुरुवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आलोक तिवारी से मिला और आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी व एल्डर्स कमेटी के द्वारा चुनाव में समुचित प्रबन्ध नहीं किया गया। मतदान प्रातः काल निर्धारित समय आठ बजे के स्थान पर 8ः45 बजे से मतदान प्रारम्भ कराया गया उसके पश्चात मतदान समाप्ति के पूर्व निर्धारित समय 5 बजे के स्थान पर अनियमिताओं व फर्जी मतदान की शिकायत पर 3ः30 बजे से मतदान बंद करा दिया गया। निर्वाचन अधिकारी के अविवेकपूर्ण व अवैधानिक निर्णय के चलते लगभग 2000 से ज्यादा अधिवक्ताआें को उनके मत देने के अधिकार से वंचित होना पड़ा है। एल्डर्स कमेटी व निर्वाचन अधिकारी द्वारा आम अधिवक्ताओं को प्राप्त मत देने के अधिकार को वाधित कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या का प्रयास किया गया है। यही नहीं उपनिबंधक सोसायटी रजिस्ट्रेशन द्वारा भी ऐसी अवैधानिकता पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ऐसे में अधिवक्ताओं की मांग है कि जिला प्रशासन की निगरानी दोबारा मतदान कराया जाये, जिससे अधिवक्ताओं के मतदान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जा सके। इस दौरान नरेश चन्द्र त्रिपाठी, नरेश मिश्रा, वेदांत मिश्रा, सोमेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहें। 

error: Content is protected !!