लव जिहाद मामले में कानपुर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

– दो सगी बहनों ने आईजी से लगायी थी न्याय की गुहार 

कानपुर। योगी सरकार का सख्त रुख देख कानपुर पुलिस लव जिहाद के मामलों को गंभीरता से ले रही है। इसी के चलते दो सगी बहनों की शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 
कानपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में बीते दिनों लव जिहाद के मामले सामने आये और योगी सरकार लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त रुख अख्तियार किया है। इसके साथ ही सरकार इस पर कानून बनाने का भी विचार कर रही है। ऐसे में कानपुर पुलिस लव जिहाद के मामलों को तूल पकड़ने से पहले ही कार्रवाई का चाबुक चलाना शुरु कर दिया है, क्योंकि बीते दिनों कानपुर की शालिनी यादव ने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया था। इस मामले में परिजनों और हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगा हंगामा भी काटे थे। इस पर सरकार ने कानपुर पुलिस को आंखे भी तरेरी थी। सरकार के खौफ के चलते पुलिस ने दो सगी बहनों की शिकायत पर आनन-फानन में जांच की और लव जिहाद का मामला सही पाये जाने पर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया। एसएसपी डा. प्रीतिंदर  सिंह ने बताया कि दो सगी बहनों ने बीते दिनो आईजी मोहित अग्रवाल से लव जिहाद की शिकायत की थी। इस पर पनकी थाना पुलिस को जांच सौंपी गयी और मामला सही पाया गया। बताया कि जूही लाल कालोनी निवासी मोहम्मेद आमिर और नौबस्ता निवासी मोहसिन जांच में दोषी पाये गये और दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित
Submitted By: Edited By: Mohit Verma Published By: Mohit Verma at Aug 31 2020 8:31PM

error: Content is protected !!