लखनऊ होकर 30 मार्च से चलेगी मंडुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन मंडुवाडीह से नई दिल्ली के बीच 05127 स्पेशल ट्रेन को ट्रायल के तौर पर लखनऊ होकर 30 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाएगा। ट्रायल के बाद इस ट्रेन को नियमित भी किया जा सकता है। 
रेलवे प्रशासन के मुताबिक 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन लखनऊ होते हुए 30 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। फिलहाल अभी एक माह तक इस स्पेशल ट्रेन को ट्रायल के तौर पर चलाया जाएगा।
05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 मार्च को मंडुवाडीह से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, दांदूपुर, प्रतापगढ़, अन्तू, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, बछरावां, लखनऊ, सण्डीला, बालामऊ, हरदोई, अंझी शाहाबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर हापुड़, पिलखुआ तथा गाजियाबाद होकर दूसरे दिन सुबह 05:40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 
वापसी में 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन 31 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन नई दिल्ली से सुबह 11:35 बजे छूटकर लखनऊ होते हुए सुबह 04:50 बजे मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 04, शयनयान के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम और सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। 

error: Content is protected !!