लखनऊ होकर 21 नवम्बर को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 नवम्बर को करेगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रविवार दोपहर 01:15 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से शाम 06:55 बजे होते हुए तीसरे दिन 1835 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 12:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव कल्याण,नासिक रोड,

भुसावल,इटारसी,कटनी जबलपुर,सतना,चित्रकूट,बांदा जंक्शन,रगौल,भरवा सुमेरपुर,कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग,

गोंडा,बस्ती,खलीलाबाद और गोरखपुर स्टेशनों पर होगा।

इसी तरह से 02576 गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 नवम्बर को किया जाएगा। यह ट्रेन रविवार को सुबह 8:30 बजे गोरखपुर से चलकर लखनऊ सिटी से दोपहर 01:12 बजे, ऐशबाग से 01:38 बजे होते हुए दूसरे दिन अपराह्न 3:20 बजे हैदराबाद डेक्कन पहुंचेगी। ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा पार्सलयान के 01 कोच सहित कुल 22 बोगियां लगाई जाएंगी। इन दोनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!