लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा सहित छह स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सहित छह स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन अब 29 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी। वापसी में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन अब 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन अब 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। वापसी में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। इसी तरह से 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन अब 29 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। वापसी में 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।

दीपक

error: Content is protected !!