लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निरस्त

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिचालन संबंधी दिक्कतों की वजह से बुधवार को अचानक निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में बारिश पानी आ गया है। इसके चलते परिचालन संबंधी दिक्कतों को देखते हुए बुधवार को गोरखपुर से लखनऊ होकर चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। यह सुपरफास्ट ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 6:35 बजे चलकर लखनऊ के बादशाह नगर से 11:04 बजे और ऐशबाग स्टेशन से 11:50 बजे होते हुए दूसरे दिन दोपहर 01:40 बजे सिकंदराबाद जंक्शन पर 1826 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचती है।

error: Content is protected !!