लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

लखनऊ(हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02576 गोरखपुर-हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 02 दिसम्बर से 29 जनवरी तक बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। पहले इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 नवम्बर तक होना था।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चल रही 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 दिसम्बर से 29 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन के चलने का समय, ठहराव एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी। गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02576) गोरखपुर स्टेशन से प्रत्येक रविवार को सुबह 08:30 बजे चलकर लखनऊ ऐशबाग स्टेशन से अपराह्न 01:38 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 04:20 बजे 1833 किलोमीटर की दूरी तय करके हैदराबाद डेक्कन स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02575) हैदराबाद स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को रात 09:05 बजे छूटकर लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से दूसरे दिन की रात 12:58 बजे छूटकर तीसरे दिन सुबह 06:30 बजे 1837 किलोमीटर की दूरी तय करके गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की बोगियां लगाई जाएंगी।

दीपक

error: Content is protected !!