लखनऊ होकर चलने वाली गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस तीन दिसम्बर को देरी से चलेगी

लखनऊ (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी स्टेशन पर नई लूप लाइन के कमीशनिंग कार्य के लिए 02 से 05 दिसम्बर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 06 से 08 दिसम्बर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 03 दिसम्बर को 120 मिनट देरी से तथा 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 02 व 04 दिसम्बर को 75 मिनट की की देरी से चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी स्टेशन पर नई लूप लाइन के कमीशनिंग कार्य के लिए 02 से 05 दिसम्बर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 06 से 08 दिसम्बर तक नॉन- इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 03 दिसम्बर को गांधीधाम स्टेशन से 120 मिनट देरी से और 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 02 व 04 दिसम्बर को डिब्रूगढ़ स्टेशन से 75 मिनट की की देरी से चलाई जाएगी।

इसी तरह से 03 और 05 दिसम्बर को 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल कटिहार स्टेशन से 120 मिनट की देरी से चलेगी। 03 और 05 दिसम्बर को 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस पटना स्टेशन से 60 मिनट की देरी से चलेगी। 03 और 05 दिसम्बर को 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल कटिहार स्टेशन से 240 मिनट की देरी से चलेगी। बलिया स्टेशन से

05 दिसम्बर को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को छपरा और बरौनी के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

दीपक

error: Content is protected !!