लखनऊ से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों में 12 से 17 नवम्बर के बीच सीटें खाली

लखनऊ (हि.स.)। दीपावली के त्योहार के दौरान 12 से 17 नवम्बर के बीच लखनऊ से दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और पटना के लिए चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं। एक से दो दिन में टिकट बुक कराने पर स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकता है।
रेल आरक्षण व्यवस्था से जुड़े लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दीपावली के त्योहार के दौरान 12 से 17 नवम्बर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के सामने कई ट्रेनों का विकल्प है। लखनऊ से दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस में 12 से 17 नवम्बर के बीच कंफर्म टिकट मिल सकता है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ से हरिद्वार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन (02191) में 12,13 14 नवम्बर को सीटें उपलब्ध हैं। जबकि 15, 16 और 17 नवम्बर को वेटिंग में टिकट मिल रहा है। लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (04923) में 12,13 14 और 15 नवम्बर को सीटें उपलब्ध हैं। जबकि 16 और 17 नवम्बर को वेटिंग का टिकट मिल रहा है। 
लखनऊ से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन (02566) में 12 नवम्बर को आरएसी, 13, 14 नवम्बर को वेटिंग और 15 नवम्बर को सीटें उपलब्ध हैं। जबकि 16 और 17 नवम्बर को आरएसी का टिकट मिल रहा है। इसके अलावा लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर- एलटीटी, गोरखपुर -पनवेल और कुशीनगर एक्सप्रेस में 12 से 17 नवम्बर के बीच वेटिंग का टिकट मिल रहा है।

error: Content is protected !!