लखनऊ से गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की पहली उड़ान 25 अक्टूबर से,शेड्यूल जारी

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट से गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की पहली उड़ान 25 अक्टूबर से शुरू होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है। 
शेड्यूल के मुताबिक, एयर इंडिया की पहली विमान सेवा गोरखपुर से लखनऊ के लिए 25 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी। यह उड़ान 3:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यहां से यह उड़ान  4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। एक घंटे के अंतराल पर फिर से यही  उड़ान 5:30 बजे दिल्ली जाएगी। लखनऊ से गोरखपुर के बीच उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान में एक साथ 72 यात्री बैठ सकेंगे। क्षेत्रीय उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ से गोरखपुर के बीच का किराया 2500 रुपए निर्धारित किया गया है। 

एयर इंडिया की उड़ान सेवा के शुरू होने से लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्रियों के सामने यात्रा के और अधिक  विकल्प उपलब्ध होंगे।

गौरतलब है कि लखनऊ से गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की यह उड़ान सेवा गत  04 जुलाई को शुरू होनी थी। लेकिन, विमान उपलब्ध न होने के चलते फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। इसलिए अब 25 अक्टूबर को उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है।

error: Content is protected !!