लखनऊ विश्वविद्यालय: यूजी व पीजी में 31 और पीएचडी में 15 मई तक लिए जाएंगे आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्नातक, परास्नातक और पीएचडी ( रेगुलर एवं पार्ट टाइम) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  कोरोना संक्रमण के चलते कई अभ्यर्थी अभी तक इन पाठ्यक्रमों में आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि  12वीं की परीक्षाएं भी अभी तक नहीं हुई है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया  हैं। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर  लागइन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैंं।

 आवेदन की संशोधित तिथियां
          
– पीएचडी ( रेगुलर एवं पार्ट टाइम) पाठ्यक्रमों (सत्र 2020- 21) के आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि  को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है।
         
–  स्नातक पाठ्यक्रमों एवं बीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई  से बढ़ाकर 31 मई  कर दी गई है।
–  परास्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई  से बढ़ाकर 31 मई  कर दिया है।
– स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों बीबीए एवं बीसीए) एवं  परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमो एमबीए एवं एमटीटीएम आवेदन  की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 3 मई से 31 मई कर दिया है।
– बीपीएड , एम पी एड एवं एम एड पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को 15 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।

error: Content is protected !!