लखनऊ में डॉक्टर को गोली मारी, फॉर्च्यूनर से आए थे बदमाश

लखनऊ : चिनहट में मंगलवार देर रात करीब पौने 12 बजे फॉर्च्यूनर कार से आए बदमाशों ने हर्षित अस्पताल के मालिक डॉ. संदीप जायसवाल को गोली मार दी। उन्हें ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई थी। घटना उस समय हुई जब डॉ. संदीप अपने अस्पताल से अपनी कार से घर लौट रहे थे और घर से करीब 200 मीटर पहले बदमाशों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक की और फिर हमला कर दिया।

डॉ. संदीप अपने घर के पास पहुंच ही रहे थे, कि तभी सफेद रंग की गाड़ी से आये बदमाशों ने उन्हें रोका। अचानक सामने आये बदमाशों को देख वह कुछ समझ ही नहीं पाये। वह कार से उतरने लगे, इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से डॉक्टर वहीं खून से लथपथ होकर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास गुजर रहे राहगीरों में हड़कम्प मच गया। इसी का फायदा उठाकर बदमाश आराम से फरार हो गये।

घायल डॉक्टर को लोहिया, फिर ट्रॉमा ले गये:इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से डॉक्टर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए ट्रॉमा सेन्टर भेज दिया गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर बतायी है।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पाण्डेय के मुताबिक घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरों में कार सवार बदमाश नजर आए हैं। जिन्हें पुलिस तलाश रही है। मौके से पुलिस को एक खोखा भी मिला है। डॉ. सदीप को गोली मारने वाले बदमाशों के देवा रोड होते हुए बाराबंकी की तरफ भागने का सुराग मिला है।

error: Content is protected !!