लखनऊ के रास्ते चली वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते मंगलवार सुबह 06:15 बजे से शुरू कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन अब 15 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। इससे माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते मंगलवार सुबह 06:15 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से दोपहर 12:25 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:55 बजे 1,339 किलोमीटर की दूरी तय करके श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 15 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों की कुल 18 बोगियां लगाई गई हैं।

इसी तरह से वापसी में 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से प्रत्येक रविवार रात 11:20 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ से शाम 06:20 बजे होते हुए 1,339 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 11:45 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर होगा।

दीपक/पवन

error: Content is protected !!