लखनऊ के गांवों में सवा महीने में 200 मौतें, प्रशासन का दावा सिफर

लखनऊ में बीते सवा महीने के अंतराल में ग्रामीण इलाकों में 200 के करीब मौतें हुई हैं। ग्राम प्रधानों के अनुसार इनमें से अधिसंख्य ने तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ के बाद दम तोड़ दिया। उस समय टेस्टिंग कम हो रही थी। ग्रामीण भी जांच कराने से कतरा रहे थे, इसलिए यह स्पष्ट नहीं हैं मौत की असल वजह कोरोना थी, बुखार या सामान्य। प्रधानों का कहना है कि जब एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आ रहे थे, पंचायत चुनावों की हलचल थी। मिलना जुलना भी खूब हो रहा था। अब स्थितियां फिर से सामान्य हो रही हैं। 

error: Content is protected !!