रोहित शर्मा का पांच बार होगा कोरोना टेस्ट!

खेल डेस्क

नई दिल्ली. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने जा रहा है. खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के घरेलू खिलाड़ियों ने मुंबई पहुंचना भी शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर रही है. नई क्वारंटीन खिलाड़ी सिर्फ कोविड टेस्ट के समय ही बाहर आ सकते हैं. उन्हें कमरे में ही सभी तरह की सुविधा दी जाएगी. क्वारंटीन खिलाड़ी सिर्फ कोविड टेस्ट के समय ही बाहर आ सकते हैं. उन्हें कमरे में ही सभी तरह की सुविधा दी जाएगी. एक खबर के अनुसार रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का एक या दो बार नहीं, बल्कि पांच बार कोरोना टेस्ट होगा. इसके बाद ही खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे. मुंबई इंडियंस 21 या फिर 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकती है. पहले टीम अगस्त के तीसरे सप्ताह में ही रवाना होना चाहती थी.

error: Content is protected !!