रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा वितरित किया गया मास्क व बिस्कुट

विकास सोनी

गोण्डा। रेलवे चाइल्ड लाइन टीम द्वारा रेलवे मस्जिद बड़गांव में कोविड-19 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चां तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों को मास्क, बिस्किट केक और लाफ़बाय साबुन वितरण किया गया। कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शारीरिक दूरी बनाए रखें। लगातार साबुन से हाथ धोते रहें, सदैव साफ मास्क का प्रयोग करें, घर से बाहर निकलने पर किसी भी चीज़ को छूने से बचें, अपने हाथों से अकारण चेहरे को न छुएं। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों तथा अन्य सभी उपस्थित जनों को रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने 1098 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आपको कहीं भी कोई बच्चा लावारिस, परेशान, सताया हुआ, पीड़ित या बाल श्रम करता हुआ दिखाई पड़े तो तुरंत निःशुल्क नम्बर 1098 पर सूचित करें। चाइल्ड लाइन की टीम तुरंत बच्चे की सहायता के लिए पहुंचेगी। कार्यक्रम में केंद्र समन्वयक एकबाल उस्मानी, काउंसलर दीप्ति सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, शांतनु उपाध्याय, शुभम शर्मा, शिवा कनौजिया, वेदवती मौर्य, राजेश पाण्डेय, नाजिया खातून, शकुन्तला, मंजू, मोहन लाल शर्मा, विनोद कुमार, पंकज मिश्रा, सचिन यादव आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!