रिश्वत मांगने के आरोपित मुख्य आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित

कासगंज। सोरों कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी राजेंद्र प्रसाद पांडेय को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। बीती दिनों रिश्वत मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि राजेन्द्र प्रसाद पांडेय कोतवाली में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है। कुछ दिन पहले मुख्य आरक्षी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,​ जिसमें वह किसी मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत मांग रहा है। इस वीडियो को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करायी गयी। इसके बाद एसपी ने मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। 

उन्होंने पुलिस महकमे के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो।

error: Content is protected !!