रिटायर्ड एसएसओ की पिस्टल चोरी, युवक ने गुपचुप तरीके से लौटाया

बागपत। जिले के बालैनी थाना क्षेत्र के सिंघावली अहीर स्थित बिजली उप केंद्र पर तैनात एसएसओ की लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई। पकड़े जाने के डर से आरोपित युवक ने रविवार को पिस्टल को गुपचुप तरीके से लौटा दिया। एसएसओ रिटायर्ड फौजी सुधीर कुमार निवासी छपरौली ने बताया कि वह शनिवार को उपकेंद्र पर काम कर रहा था। उसकी लाइसेंसी पिस्टल मेज के दराज में रखी हुई थी। पड़ोसी गांव के पांच व्यक्ति बिजली घर परिसर में शराब पी रहे थे जिनको उसने वहां से निकाल दिया था। उक्त लोगों के जाने के बाद उसको लाइसेंसी पिस्टल मेज की दराज में नहीं मिली। उसने आरोपित लोगों पर पिस्टल चोरी का आरोप लगाते हुए बालैनी थाने पर शिकायत की। पुलिस ने आरोपितों के मकानों पर दबिश दी तो एक युवक पिस्टल को गुपचुप तरीके से बिजली घर पर ही लौटाकर चला गया। आरोपित युवक ने कहा कि उनका बिजली घर पर आना-जाना है। उसने पिस्टल चोरी नहीं की, बल्कि नशे की हालत में भूल से चली गई जिसको उसने लौटा दिया है। उधर थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि एसएसओ की पिस्टल चोरी नहीं हुई। एसएसओ और युवक आपस में दोस्त हैं। इनमें से एक युवक पिस्टल ले गया था, बाद में उसने पिस्टल लौटा दी।

error: Content is protected !!