रिंगरोड पर हुए मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) जांच अधिकारी नामित

वाराणसी(हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड वाजिदपुर के पास 21 नवम्बर को अलसुबह कमिश्नरेट पुलिस ने बिहार के दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। मजिस्ट्रियल जॉच अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) कर रहे है।

मंगलवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति विशेष को कोई जानकारी है। और वो साक्ष्य/दस्तावेज सबूत पेश करना चाहते हों तो वह 10 दिसम्बर तक अपना सबूत/साक्ष्य उनके न्यायालय में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। बताते चले,मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश पिछले दिनों दरेखूं में दरोगा अजय यादव को गोली मारकर सर्विस पिस्टल लूट कर फरार हुए थे।

तीन माह पूर्व 9 सितंबर 2022 को पटना बाढ़ जिला जज की कोर्ट से पेशी के दौरान बाथरूम की दीवार फांदकर फरार हुए थे। तब से वो वाराणसी के मंडुवाडीह में रह रहे थे। पुलिस टीम ने दरोगा अजय यादव को गोली मारने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया था। इस दौरान मारे गये बदमाशों का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।

श्रीधर

error: Content is protected !!