राहुल ने कहा- आज जरूरत ‘करो या मरो’ से आगे बढ़कर ‘अन्याय के खिलाफ बिना डरे लड़ने’ की है

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर कहा है कि अन्याय के खिलाफ हमेशा मजबूती से खड़े रहना चाहिए। उन्होंने बापू के दिये नारे ‘करो या मरो’ को वर्तमान के हिसाब से नए मायने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब वक्त है ‘अन्याय के खिलाफ लड़ो, डरो मत’ को अपनाने का।राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगाँठ पर गाँधीजी के ‘करो या मरो’ के नारे को नए मायने देने होंगे। ‘अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो, डरो मत!’
उल्लेखनीय है कि 08 अगस्त के ही दिन 1942 में महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता के लिए मुंबई (तब बंबई) से भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में पारित हुए इस प्रस्ताव के बाद आंदोलन के लिए उन्होंने ‘करो या मरो’ का नारा भी दिया था। इस आंदोलन को ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से भी जाना जाता है। 

error: Content is protected !!