राष्ट्रीय : विपक्षी हंगामें के कारण लोकसभा में नहीं हो सका कामकाज

नई दिल्ली (हि.स.)। लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के हंगामें कारण सदन में कामकाज न हो सका और कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी दल सदन के बीचोंबीच आकर हंगामा करने लगे। इस कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही न हो सकी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दोबारा बैठक शुरु होने पर पीठासीन अधिकारी किरीट सोलंकी ने कि कुछ सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव दिए थे जिसे अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने सदन में नारेबाजी कर रहे और तख्तियां लहरा रहे विपक्षी सदस्यों को सीट पर वापस लौटने की कई बार आग्रह किया किंतु सदस्यों ने इसे अनसुना कर दिया। हंगामें के बीच ही सोलंकी ने महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की कार्यवाही पूरी कराई। सदन में हंगामा थमता न देख उन्होंने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

error: Content is protected !!