राष्ट्रीय : बहरीन​ से​ ऑक्सीजन​ की पहली खेप लेकर लौटा ​​​​​आईएनएस ​तलवार

ऑपरेशन समुद्र सेतु के दूसरे हिस्से में नौसेना ​देश को ऑक्सीजन संकट से उबारेगी 
– ​​सिंगापुर ​से ​​आईएनएस​ ​ऐरावत​ और ​​कुवैत से ​​आईएनएस कोलकाता​ लौट रहे हैं स्वदेश

​​​​सुनीत निगम
नई दिल्ली (हि.स.)।​ नौसेना की ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ का हिस्सा ​​आईएनएस ​​तलवार​​ बुधवार को ​​​बहरीन​ से ​लिक्विड मेडिकल ​​ऑक्सीजन की पहली खेप ​लेकर ​​न्यू मैंगलोर​ वापस आ गया।​​ ​​मिशन पर​ ​​सिंगापुर ​भेजा गया ​आईएनएस ऐरावत ​और कुवैत से आईएनएस कोलकाता​ भी ​चिकित्सा उपकरणों के साथ घर वापस ​आ रहे हैं​​।​ इस मौके पर मौजूद नौसेना के उप-प्रमुख वाइस एडमिरल एमएस पवार ​ने भरोसा दिलाया कि ​​ऑपरेशन समुद्र सेतु के दूसरे हिस्से में नौसेना ​देश को ऑक्सीजन संकट से उबारने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगी और हम इस चुनौती से पार पा लेंगे​​।​​​
​कोविड-​19 महामारी से लड़ने के लिए चल रहे राष्ट्रीय प्रयास ​में शामिल होते हुए भारतीय नौसेना ने अनुकूल विदेशी देशों से ऑक्सीजन और चिकित्सा​ सामग्री समुद्री मार्ग से लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु​-​II शुरू किया है।​ पश्चिम में कुवैत से लेकर पूर्व में सिंगापुर तक फैले इस क्षेत्र में नौ युद्धपोतों को विभिन्न बंदरगाहों पर भेज दिया गया है।​ आईएनएस तलवार​ आज ​दोपहर बाद ​​बहरीन में मनामा​ बंदरगाह से 5​4 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ​​के साथ ​कर्नाटक ​के​ ​न्यू मंगलौर बंदरगाह पर पहुंच ​गया। यह जहाज तरल ऑक्सीजन लेने के लिए ​​बहरीन के मनामा बंदरगाह पर 30 अप्रैल को पहुंचा था​। ​​​आईएनएस तलवार​ अपने साथ ​​बहरीन​ से ​दो 27​-27 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन भरे कंटेनर​ लेकर वापस आया है​।​​​
​प्रवक्ता के मुताबिक ​इसी तरह के ​​मिशन पर​ ​​​​सिंगापुर ​भेजा गया ​आईएनएस ऐरावत ​3600 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंड​रों ​और ​​कुवैत से आईएनएस कोलकाता ​27-27 टन ​के दो ​ऑक्सीजन टैंक,​ तरल ऑक्सीजन, ​​ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर, क्रायोजेनिक टैंक और अन्य ​​चिकित्सा उपकरणों के साथ घर वापस ​आ रहे हैं​​।​ ​आईएनएस कोलकाता को ​ऑक्सीजन भरे सिलेंडर, क्रायोजेनिक टैंक और अन्य चिकित्सा उपकरण​ लाने के लिए ​​दोहा​ और ​कतर ​भी ​​भेजा गया ​था​​​​।​ ​​
आईएनएस कोलकाता​ ​ने ​पहले ​दोहा​ और ​कतर से 200 ऑक्सीजन​ सिलेंडर और 43 ऑक्सीजन ​कॉन्सेंट्रेटर​ ​हासिल किये हैं​​।​​​ इसके बाद यह जहाज 4 मई को ​​कुवैत ​के ​शुवाख​ बंदरगाह पहुंच गया​।​ कुवैत​​ ​ने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन​, 500 ऑक्सीजन सिलेंडर और 4 ऑक्सीजन ​कंटेनर भारत को दिए हैं​। ​इसके अलावा ​दक्षिण पूर्व एशिया में ​मिशन पर ​तैनात ​​आईएनएस जलाश्व ​को जरूरत के अनुसार इस क्षेत्र में बंदरगाहों पर जाने के लिए तैयार ​रखा गया ​है।​​  
इस मौके पर मौजूद ​नौसेना के उप-प्रमुख वाइस एडमिरल एमएस पवार ने कहा कि पिछले साल महामारी के दौरान भारतीय नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र (आईओआर) के देशों में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया था​। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब कोविड संकट के दौरान ऑपरेशन समुद्र सेतु के दूसरे हिस्से में भी नौसेना राहत पहुंचाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी और हम इस चुनौती से पार पा लेंगे।​​

error: Content is protected !!