राप्ती में डूबकर दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की राप्ती नदी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के मझौवा ग्राम पंचायत के हरिवंशपुर निवासी बंसीलाल के बेटी की आज शादी थी। शेषा गुलरिहा निवासी बंशीलाल की बहन भी अपने बच्चों को लेकर शादी समारोह में प्रतिभाग करने लिए मायके आई हुई थी। आज दोहपर में बंशीलाल की दो अन्य बेटियां करिश्मा (आठ), निशा (सात), तथा उनकी भांजी काजल (नौ) गांव से थोड़ी दूर पर बहने वाली राप्ती नदी के तट पर चली गईं। इस बीच वे नदी में नहाने लगीं और अज्ञानता वश गहरे पानी में उतर गईं। परिणाम स्वरूप तीनों की डूबकर मौत हो गई। काफी देर तक उनके घर न लौटने पर जब परिजनों ने दोपहर बाद खोजबीन शुरू किया तो तीनों बच्चियों के नदी में स्नान करने के बारे में ग्रामीणों से जानकारी मिली। अनहोनी की आशंका से जब कई ग्रामीणों के सहयोग से बच्चियों की नदी में तलाश शुरू की गई तो तीनों बच्चियों का शव स्नान घाट से करीब एक किमी दूर बाघा जोत के पास बरामद हुआ। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश पांडेय भी मौके पर पहुंचे गए। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीनों बच्चियों के शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से परिवार में मातम है। मातमी माहौल में किसी प्रकार शादी की औपचारिकता निभाई जाएगी।

महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

error: Content is protected !!