राज्यपाल आनंदीबेन ने कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयन्ती की दी बधाई

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं निरोगमय जीवन की कामना की है।

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि गुरु नानक की शिक्षाएं सिख धर्म के साथ ही सभी धर्मों के लिए अनुकरणीय हैं, जो हमें समाज के उत्थान के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय पर्वों का अपना विशेष सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व है। हमें अपनी सांझी संस्कृति को बनाये रखते हुए देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए।
श्रीमती पटेल ने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए पर्व को मनायें।

error: Content is protected !!