‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप से अब 5 किमी पहले बुक कर सकेंगे अनारक्षित टिकट

– रेल मंत्रालय ने ऐप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी प्रतिबंध में दी ढील

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने लोकल में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय किया है। गैर-उपनगरीय टिकटों के लिए दूरी की सीमा पांच किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दी गई है। वहीं उपनगरीय टिकटों के लिए दूरी की सीमा को दो किलोमीटर से बढ़ाकर पांच किलोमीटर कर दिया गया है।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय वर्गों के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस बीच, उपनगरीय इलाकों में दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है।

इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर यात्रियों को गैर-उपनगरीय खंडों में 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति देता था। वहीं उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए दूरी प्रतिबंध 2 किमी था।

सुशील

error: Content is protected !!