यातायात माह : 118 यातायात पुलिस कर्मियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


कानपुर, 26 (हि. स.)।
 कोरोना काल में यातायात पुलिस विभाग लगातार शहर की यातायात सुधार व्यवस्था में जुटा हुआ है। कोविड-19 की जारी गाइड लाइन का पालन भी शहरवासियों को करा रहा है। वहीं इसी कड़ी में यातायात विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य सम्बंधी निःशुल्क चेकिंग कैम्प का आयोजन किया गया।
गुरुवार को रेलबाजार स्थित यातायात पुलिस लाइन में यातायात माह 2020 के 26 वे दिन यातायात पुलिस अधीक्षक बसंत लाल ने कोविड-19 का पालन कराते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य चेकिंग कैम्प आयोजन कराया। जिसमें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. स्वरुप मोहन्ती नेत्र सर्जन, डा. कीर्ति वर्धन सिंह फिजिशियन, डा. रवीन्द्र यादव नेत्र सहायक, डा. प्रमेश कुमार फार्मासिस्ट उर्सला अस्पताल की टीम ने मौजूद पुलिस कर्मियों का नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य चेकअप किया।जिसमें कि 118 लोगों की जांच की गई जिसमें कि 17 को नेत्र रोग सम्बंधी दिक्कत सामने आई है। तो वहीं 40 लोगों को ब्लड प्रेशर सम्बंधी दिक्कत सामने आई है। जिनकी समस्याओं को देखते हुए डा. कीर्ति वर्धन सिंह ने उनकी जांच करते हुए उचित दवा लेने व स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाने की सलाह दी। इस मौके पर यातायात क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, यातायात इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, बीपी शुक्ला, कांस्टेबल रजनीश, कांस्टेबल सुनील व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजू

error: Content is protected !!