मैलानी-गोरखपुर रूट पर आज से चार मार्च तक कई ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग एवं दोहरीकरण कार्य के कारण मैलानी-गोरखपुर रूट पर आज (सोमवार) से चार मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया है। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।

रेलवे के इस अधिकारी के मुताबिक आज से चार मार्च के अंतराल में उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ और गोरखपुर मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य होना है। इस कारण (15010) मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी से 04 मार्च, (15009) गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 20 फरवरी से 03 मार्च, (05085/05086) एमएलएन-एलजेएन एक्सप्रेस 01 मार्च से 03 मार्च, (05491/05492) मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस 1 मार्च से 3 मार्च, (22531/22532) छपरा-मथुरा और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 20, 24, 27 फरवरी, 01 और 03 मार्च तक नहीं चलेंगी।

मुकुंद

error: Content is protected !!