मुख्यमंत्री योगी ने रायबरेली में मृतकों के परिजनों को दिए चार-चार लाख की राहत राशि देने के निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से जनपद रायबरेली की तहसील सलोन में हुई तीन जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।इसके साथ ही उन्होंने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं।

रायबरेली में रविवार की शाम को बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किशोरी समेत तीन की मौत हो गयी है। जबकि छह से अधिक लोग झुलस गये। 
जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पारी गांव मे सूर्य बक्स सिंह की महुआ की बाग में कुछ महिलाएं और बच्चे जानवर चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर गोठिया गांव में रहने वाले अमृतपाल की बेटी अंजली (20), शिवकुमार की बेटी दीपांशी (13) और कमला (55) की मौत हो गयी। जबकि रामेश्वर पाल, कुमकुम, गोलू, रामपति समेत छह से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

error: Content is protected !!