मुंबई और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन

मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल के संचालन के दिनों में वृद्धि
मुंबई। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मध्य रेलवे द्वारा मुंबई और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी तथा मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल के संचालन के दिनों में वृद्धि की जाएगी जिसका विवरण निम्नानुसार है-
01225 स्पेशल मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 23.4.2021 को 14.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 01226 स्पेशल छपरा से दिनांक 26.4.2021 को 05.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। हाल्ट- ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, भटनी, सीवान जंक्शन। संरचना: 22 सैकंड सीटिंग।

मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल के संचालन के दिनों में वृद्धि
01101/01102 मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को द्वि -साप्ताहिक से सप्ताह में चार दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 01101 स्पेशल दादर से दिनांक 21.4.2021 से 1.5.2021 तक प्रत्येक रविवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को 21.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.45 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। 01102 स्पेशल मंडुवाडीह से दिनाँक 21.4.2021 से 1.5.2021 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार को 00.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.55 बजे दादर पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, हाल्ट और कंपोजीशन पहले घोषित की गई है। आरक्षण-पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 01101 की विस्तारित सेवाओँ और स्पेशल ट्रेन 01225 की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर दिनांक 22.4.2021 से आरंभ होंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं विस्तृत समय के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन दैखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इस स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाती हैं। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।

error: Content is protected !!