Gonda-मिलावटी खोए से बनी गुझिया खाने से एक ही परिवार के 6 सदस्य बीमार, एक बच्चे की मौत

उमरी बेगमगंज। होली के दिन शाम को कोड़री पूरे उमरी गांव में मिलावटी खोए से बनी गुझिया खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत खराब हो गई परिजनों ने उपचार के लिए स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करवाया जहां पर 11 वर्षीय स्वयं पुत्र जगदीश की हालत अधिक खराब हो जाने की वजह से जिला अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शेष बच्चों का इलाज चल रहा है तथा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोड़री पूरे उमरी गांव निवासी जगदीश सिंह के घर होली के दिन गुझिया बनी थी। बताते हैं कि इसके लिए बाजार से खोया मंगाया गया था। जिसे परिवार के शिवम 12 वर्ष, आकाश 6 वर्ष, छोटू 17 वर्ष ,जान्हवी 10 वर्ष, सतीश 26 वर्ष तथा स्वयं 11 वर्ष ने खाया था जबकि परिवार के अन्य सदस्यों ने दूसरा भोजन किया था। गुझिया खाने वाले सदस्यों के हालात थोड़ी देर बाद खराब होने लगी आनन फानन सभी को स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां पर स्वयं की हालत जब अधिक बिगड़ने लगी तो परिजनों ने जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की पर तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!