माता कोरोना के मंदिर पर चला पुलिस का बुलडोजर, रातों-रात हटाया मलबा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़

 प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना स्थित जूही शुक्लपुर गांव है। जहां गांव वालों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया और ग्रामीणों ने गांव में कोरोना माता का मंदिर बना दिया। मंदिर में कोरोना माता की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई और उन्हें मास्क भी पहनाया गया। मंदिर बनने के बाद वहां पूजा पाठ भी शुरू हो गया और कोरोना माता के दर्शन और उनका आशीर्वाद पाने के लिए लोगों की भीड़ इक्क्ठा होने लगी। गांव वालों का मानना था कि अगर वो मंदिर बनाकर कोरोना माता की पूजा करते हैं तो उनका गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। यही वजह यही कि बड़ी संख्या में गांव वाले मदिर में एकत्र होते थे और पूजा पाठ भी करने लगे थे।गांव में जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो गांव वालों ने मंदिर बनाने का फैसला किया। संक्रमण की वजह से गांव में तीन लोगों को मौत हो चुकी थी और कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके थे। यही वजह है कि कोरोना के डर की वजह से उन्होंने आस्था का रास्ता चुना और मंदिर का निर्माण कराया। जहां पूजा अर्चना भी शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस को भी मामले की जानकारी मिल गई, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार देर रात मंदिर हटाने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक ग्रामीण को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!