मंदिर से उठाएं रुपये बांटने को लेकर दोस्त की हत्या


बिजनौर (हि.स.)। नगर कोतवाली के गांव गंज दारानगर में मंदिर से उठाएं रुपये बांटने को लेकर एक दोस्त ने धारदार हथियार से अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक घटना के समय दोनों दोस्त शराब के नशे में थे। मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजनौर-चांदपुर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपी दोस्त को पुछताछ के लिए पकड़ लिया है और आक्रोशित परिजनों को शांत कर जाम खुलवाया।थाना कोतवाली नगर के गांव गंज दारानगर निवासी दीपक पुत्र चंदरू (20वर्ष), उसका दोस्त रवीश, मुकेश व शशी पुत्रगण जगन्नाथ सोमवार की दोपहर को रविदास धर्मशाला पर बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक रवीश और दीपक ने मंदिर से तीन सौ रुपये उठाए थे। इस दौरान दोनों में पैसों को बांटने के लिए विवाद हो गया और दीपक के सीने में कोई नुकीली चीज लग गई और वह गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान दीपक व रवीश शराब के नशे में थे। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल दीपक को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले गएं, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी व अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग को लेकर बिजनौर-चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी पुलिसबल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाजार में नशे की हालत में घूम रहे रवीश को पकड़ लिया जबकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का परिजनों को आश्वासन दिया। जब जाकर परिजनों ने जाम खोला। जाम के कारण बिजनौर व चांदपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। पुलिस को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली नगर के गांव गंज में चार युवकों में मंदिर से उठाएं तीन सौ रुपयें के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान एक युवक के सीने में कोई नुकीली चीज लग गई, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।-डा. धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

error: Content is protected !!